ग़ज़ल कैसे लिखते हैं? : सबक १ / ग़ज़ल कैसे लिखें / ग़ज़ल लिखना सीखें
- Get link
- X
- Other Apps
दोस्तों बिना कोई लंबी-चौड़ी भूमिका बाँधे मैं ‘लेखक सुयश’ बस आपको इतना कहना चाहता हूँ कि यदि आप सारी बारीकियों को समझते हुए शायरी लिखना/कहना चाहते हैं तो बस आपको यहाँ जुड़े रहना है और जो समझाऊँ वो समझना है। ये पहला पहला पाठ है, अन्दाज़न 4-6 ब्लॉग में आप सारे बुनियादी सबक सीख जायेंगे। तो चलिए आज का सबक शुरू करते हैं–
उर्दू काव्य मुख्यतः उच्चारण आधारित है। साधारणतः हिंदी की तरह ही यहाँ भी शब्द के उच्चारण की ध्वनि को दो तरह बाँट सकते हैं –
लघु - 1 (अ,इ आदि)
गुरु - 2 (आ,ई आदि)
*उच्चारण के ध्यान से दो लघु अक्षर मिलकर एक गुरु बनाते हैं। (जैसे- ‘ज़रिया’ को तोड़कर ‘ज़रि-या’ लिखकर ये 2-2 उच्चारित होगा।)
चलिए शुरुआत कुछ ज़रूरी और बुनियादी शब्दों को समझने से करते हैं –
1.) तक़तीअ : शब्द को उच्चारण के मुताबिक (*मात्रा* में) तोड़ने को तक़तीअ कहते हैं। उदाहरण से समझें –
‘दिल-ए-नादाँ’
= दि ले ना दाँ
1 2 2 2
2.) वज़्न : किसी शब्द के *मात्रा क्रम* को उस शब्द का वज़्न कहा जाता है। उदाहरण से समझें –
‘आधी रात’
2 2 2 1
3.) काफ़िया : इसे सीधे तौर पर एक उदाहरण से समझना बेहतर होगा –
सारे मौसम बदल गए शायद
और हम भी सँभल गए शायद
*यहाँ, जैसा कि आप देख रहे हैं, ‘बदल’ और ‘सँभल’ rhymed हैं अर्थात् पंक्तियों में दुरुस्त क़ाफ़िया (तुक) है।
काफ़िये के भी दो भाग हो सकते हैं–
पहला ‘हर्फ़े-मुस्तकिल’ और दूसरा ‘हर्फ़े-मुतबद्दिल’ ; ख़ैर इन कठिन शब्दों को याद नहीं करना बस समझना है–
*‘हर्फ़े-मुस्तकिल’ काफ़िये का वह भाग है जो स्थायी रहता है, वहीं ‘हर्फ़े-मुतबद्दिल’ बदलता रह सकता है। ऊपर के उदाहरण को लेते हैं–
*‘बदल’ और ‘सँभल’ ; यहाँ ‘ल’ हर्फ़े-मुस्तकिल है और बाकी ‘बद’ और ‘सँभ’ हर्फ़े-मुतबद्दिल हैं।
4.) रदीफ़ : आम तौर पर काफ़िये के बाद के भाग को रदीफ़ कहते हैं। जैसे कि ऊपर के उदाहरण में ‘गए शायद’ रदीफ़ है। रदीफ़ अपरिवर्तनीय होता है (जैसे कि इस उदाहरण में दोनों लाइनों में ‘गए शायद’ ज्यों का त्यों है।); इसके अलावा रदीफ़ के कोई ख़ास नियम नहीं हैं।
तो चलिए आज का सबक यहीं तक छोड़ते हैं अगले सप्ताह सबक को आगे बढ़ाएंगे। आज के पाठ को लेकर कोई सन्देह हो तो comment कर दीजिएगा।
शुक्रिया ❣️
tags : ग़ज़ल कैसे लिखे , Ghazal kaise likhte hain , ग़ज़ल कैसे लिखते हैं , ग़ज़ल की बारीकियाँ
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment